ये पेंटिंग नहीं, इंद्रधनुष के रंगों वाला पेड़ है, कहां पाया जाता है दुनिया का यह सबसे रंगीन पेड़, जान लीजिए
हाल में आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने रेनबो यूकेलिप्टस (Rainbow Eucalyptus) की तस्वीरें शेयर कीं.
यह पेड़ अपने इंद्रधनुषी रंगों के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि इसकी गिनती दुनिया के सबसे रंगीन पेड़ों में की जाती हैं. यह खास तरह का पेड़ है जिसे विज्ञान की भाषा में यूकेलिप्टस डेगलुप्टा (Eucalyptus Deglupta) कहा जाता है. इसे रेनबो गम के नाम से भी जाना जाता है. जानिए, इस पेड़ में इतने रंग क्यों दिखते हैं और यह किन देशों में पाया जाता है…
यह खास तरह के रंगों वाले पेड़ फिलीपींस, इंडोनेशिया और पपुआ न्यू गिनी में पाए जाते हैं. यह यूकेलिप्टस की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो वर्षा वनों में पाई जाती है. वनअर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे इस पेड़ की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे इसके रंगों में बदलाव होता है. इसके रंग-बिरंगा दिखने की भी एक खास वजह है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे-जैसे यह पेड़ बढ़ता है और पुराना होता है इसकी छाल हटती जाती है. छाल के हटने के बाद नए और चमकीले रंग दिखने शुरू हो जाते हैं. यही वजह है कि पूरे पेड़ में रंग का असर दिखता है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है, यह प्रकृति की कलाकारी है.
रेनबो यूकेलिप्टस की औसत लम्बाई 76 मीटर होती है. कम संख्या में यह पेड़ हवाई, कैलिफोर्निया, टेक्सास और फ्लोरिडा में भी पाया जाता है, लेकिन यहां इसकी लम्बाई 30 से 38 मीटर तक होती है.
व्यवसायिक स्तर पर यह पेड़ काफी मूल्यवान माना जाता है, क्योंकि इसकी लड़की से सफेद पेपर तैयार किया जाता है. चौंकाने वाली बात यह भी है कि यह भले ही रंग-बिरंगा दिखता है लेकिन इससे तैयार पेपर पर इसका असर नहीं होता. यह बहुत तेजी से बढ़ते हैं और इन पर आमतौर पर पेड़ों में दिखने वाली बीमारी का असर नहीं होता.